कोरोना / उज्जैन में 13 कोरोना संदिग्ध आइसोलेशन में, इंदौर में दो पुलिसकर्मी होम कोरेंटाइन में, बंबई बाजार में पुलिस ने भांजी लाठी

इंदौर और उज्जैन में लगातार काेरोना संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है। दोनों ही जिलों में अब तक 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं, शुक्रवार को उज्जैन में 13 संदिग्ध मरीज सामने आए, जिन्हें माधव नगर अस्पताल में आईसोलेशन रखा गया है। इनके सैंपल जांच के लिए इंदौर एमजीएम कॉलेज स्थित लैब में भेजे गए हैं। उधर, कोरोना के पॉजीटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी काे देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को गोकुलदास अस्पताल और तीन इमली चौराहे के आगे स्थित न्यू विशेष अस्पताल को अधिग्रहित कर लिया है। इसके अलावा इसके अलावा चंदन नगर थाने के दो जवानों को होम कोरेंटाइन में भेजा गया है। वहीं, कर्फ्यू उल्लंघन करने पर पुलिस ने रौद्र रूप दिखाते हुए बंबई बाजार सहित अन्य जगहों पर लाठियां भांजी।


चंदन नगर थाने के दो जवानों को होम कोरेंटाइन में भेजा
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान 24 घंटे जनता की सुरक्षा के लिए तैनात रहकर काम कर रहे चंदन नगर थाने के दो पुलिस जवानों को तबीयत बिगड़ने के बाद हो कोरेंटाइन में रखा है। बताते हैं एक जवान तो चंदन नगर में पॉजिटिव पाई गई महिला का रिश्तेदार है। इसलिए उसे लेकर पूरे थाने को जवानों की थर्मल चेकिंग करवाई गए। इसी दौरान एक जवानों को बुखार व फ्लू की शिकायत होने पर उसे भी होम कोरेंटाइन में भेजा है। इसी तरह अन्य 34 थानों के करीब 8 जवानों को तबीयत नरम होने के बाद चेकअप करवाया है। हालांकि किसी का भी कोई कोरोना संक्रमण लक्षण नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें उन्हीं के थाना प्रभारियों ने आराम करने की सलाह दी है। चंदन नगर टीआई योगेश सिंह तोमर ने बताया कि उनके थाने के दो जवानों के होम कोरेंटाइन में जाने के बाद उन्होंने पूरे थाने को सेनिटाइ करवा दिया है। 


कर्फ्यू उल्लंघन पर पुलिस ने दिखाया रौद्र रूप, बंबई बाजार में लट्ठ बरसाकर किया लोगों को अंदर
शहर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस के संक्रमण को हलके में लेकर लट्ठ के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की पुलिस ने जमकर पिटाई की। सभी को मास्क पहनाकर घर भेजा। इसके अलावा बंबई बाजार जैसे इलाके में दुकानें खोलकर भीड़ लगाने और बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को पंढरीनाथ पुलिस ने सोश्यल मीडिया पर चले भीड़ के वीडियो देखकर उन्हें मौके पर जाकर लाठियां भांजकर अंदर किया।  सराफा टीआई डी के तिवारी ने बताया कि वायर संक्रमण के तीसरे चरण की गंभीरता को देखते हुए लोगों से लगातार माइक पर घरों में ही रहने की बात कही जा रही है। लेकिन फिर भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को बंबई बाजार में भीड़ जुटने और खरीदी के लिए बाजारों में लोगों की भारी भीड़ होने की जानकारी मिली तो पंढरीनाथ टीआई कमलेश शर्मा को मौके पर भेजा गया। मौके पर बाजार में बिना मास्क के घूमने वालों को टीआई व उनकी टीम ने समझाइश देकर अंदर र करना चाहा लेकिन काफी समय तक वह घरों में वापस नहीं गए तो टीआई ने तत्काल लाठियां भांजकर बाजार बंद करवाए और जमकर पीटा। इसके बाद यशवंत रोड चौराहे पर विशेष चेकिंग कर बे फालतू घूमने वाले लोगों को पीटा।   


दुबई से लौटे डॉक्टर दंपती नर्सिंग होम संचालित कर रहे थे, आइसोलेशन किया
उज्जैन में दुबई से लौटे डॉक्टर दंपती निजातपुरा में नर्सिंग होम संचालित कर रहे थे। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नर्सिंग होम पहुंची और डॉक्टर दंपती की जांच की तथा उन्हें होम आइसोलेशन किया। सीएमएचओ डॉ. गवली ने नर्सिंग होम सील करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर और उनकी पत्नी दुबई गए थे, जहां से 15 मार्च को लौटे हैं और उन्हें स्क्रीनिंग भी नहीं कराई थी और नर्सिंग होम का संचालन कर रहे थे। सूचना मिलने पर टीम ने जांच की है। उन्होंने कहा नर्सिंग होम सील किया जाएगा। उज्जैन में अब तक 34 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 9 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो पाॅजिटिव में से एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित महिला का बेटा पाॅजिटिव होने पर इंदौर में खुद ही भर्ती हो गया है।  


शहर में फंसे बाहरियों को उनके घर पहुंचाने की तैयारी
रतलाम में कोरोनावायरस चेन ब्रेक करने के लिए लोगों को बाहर निकलने के बजाए घर में ही रखने के लिए प्रशासन ने 4 बड़े फैसले लिए, जाे शुक्रवार से लागू कर दिए गए। अब लॉकडाउन की छूट के समय सुबह 7 से 11 बजे तक खरीदारी के लिए लोग वाहनों से नहीं जा सकेंगे। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक गैस सिलेंडर, तो सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक सब्जियां भी घर तक पहुंचाई जाएंगी। इतना ही नहीं, जिला अस्पताल की ओपीडी भी बंद कर दी गई है। शहर समेत जिले में डाॅक्टर और नर्स की 19 टीम बनाई है, जो 24 घंटे एक्टिव रहकर सूचना मिलने पर सामान्य बीमारों का घर जाकर इलाज करेगी। इसके अलावा प्रशासन ने धानमंडी और शिवगढ़ क्षेत्र में काेराेना संक्रमित या संदिग्ध मरीजों के घर के सामने फ्लैक्स चिपका दिए। वहीं, शाम को प्रशासन ने शहर में फंसे 150 से ज्यादा उन बाहरी लोगांे को घर पहुंचने पर विचार किया, जो लॉकडाउन के बाद से शहर में फंसे हुए हुए। इनमें प्रदेश के अलावा राजस्थान के भी कुछ लोग हैं।


घरों में अदा की नमाज, मस्जिद पहुंचे चार से पांच लोग
खंडवा में शुक्रवार को प्रशासन कुछ ज्यादा सख्त दिखाई दिया। लॉकडाउन के बीच कहारवाड़ी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों पर नमाज अदा की गई। इस दौरान प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए मस्जिदों में चार से पांच लोग ही नमाज अदा करने पहुंचे। वहीं, अन्य समाजजनों ने घरों में ही नमाज पढ़ी। दोपहर 12 बजे तेज बारिश के कारण ज्यादातर लोग घरों में ही रहे। इस दौरान पीथमपुर, इंदौर सहित अन्य जगहों पर काम करने आए मजदूर अपने घरों को पैदल लौटते नजर आए। बड़ी संख्या में ये मजदूर इंदौर-इच्छापुर हाईवे होते हुए अपने घर खालवा लौट रहे थे। भूखे-प्यासे इन मजदूरों को कुछ समाजसेवियों ने भोजन करवाया।



Popular posts
कोरोनावायरस / इंदौर में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुले बाजार, घर से मास्क पहनकर निकलें लोगों ने की खरीदारी
कोरोना संकट के बीच खतरा / दिल्ली पुलिस का दावा- लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को निशाना बना सकते हैं आईएस के आतंकी
कोरोना से देश में अब तक 52 मौतें / आज तीन की जान गई; इंदौर में 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा, उत्तर प्रदेश में दो मरीजों की मौत
कोरोना को मात / इलाज के बाद बॉस्केटबॉल स्टार रूडी गोबर्ट ने की वापसी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ट्रेनिंग वीडियो
दिल्ली में लॉकडाउन फेल / निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग से 2 हजार से ज्यादा लोग निकाले गए, यहां से गए लोगों में 120 संक्रमित मिले