सीबीआई VS सीबीआई / रिश्वत कांड में पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को क्लीन चिट, जज ने कहा- अभी कार्रवाई के लिए पर्याप्त सूबत नहीं

सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को रिश्वत कांड में केंद्रीय जांच एजेंसी के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और डीएसपी देवेंद्र कुमार को क्लीन चिट दे दी। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर सहमति देते हुए विशेष जज संजीव अग्रवाल ने कहा कि अस्थाना और कुमार के खिलाफ आगे कार्रवाई के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। अगर भविष्य में जांच में नए तथ्य सामने आते हैं तो हम देखेंगे। जांच एजेंसी ने चार्जशीट में अस्थाना और अन्य आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत नहीं होने की बात कही थी।


कोर्ट ने कहा कि इस मामले के आरोपी मनोज, उसके भाई सोमेश्वर प्रसाद और उसके ससुर सुनील मित्तल के खिलाफ भी पर्याप्त सबूत नहीं है। अदालत ने सोमेश्वर प्रसाद और मित्तल को 13 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।


2018 में गिरफ्तार हुए थे अस्थाना और कुमार
सीबीआई ने अस्थाना और कुमार को 2018 में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी। दोनों को आरोपी बनाने के पर्याप्त सबूत न मिलने पर इनके नाम चार्जशीट के कॉलम 12 में लिख दिए गए थे। सीबीआई ने हैदराबाद के कारोबारी सतीश सना की शिकायत के आधार पर अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज किया था। साना ने अस्थाना पर 10 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। उसने अस्थाना को दिसंबर 2017 के बाद 10 महीनों में रिश्वत की रकम देने की बात कही थी। अस्थाना की अगुवाई में एक टीम साना और मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ 2017 के एक मामले में जांच कर रही थी।


विवादों में रहे हैं अस्थाना


सीबीआई में दूसरे नंबर पर तैनात रह चुके राकेश अस्थाना पहले भी विवादों में रह चुके हैं। पहले वह सीबीआई के पूर्व डॉयरेक्टर आलोक कुमार से चले तनाव को लेकर विवादों में रहे। इसके बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ ही भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत केस दर्ज कर लिया था। बाद में सरकार ने अफसरों का तबादला कर दिया तो मामला कुछ शांत हुआ।



Popular posts
कोरोनावायरस / इंदौर में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुले बाजार, घर से मास्क पहनकर निकलें लोगों ने की खरीदारी
कोरोना संकट के बीच खतरा / दिल्ली पुलिस का दावा- लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को निशाना बना सकते हैं आईएस के आतंकी
कोरोना से देश में अब तक 52 मौतें / आज तीन की जान गई; इंदौर में 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा, उत्तर प्रदेश में दो मरीजों की मौत
कोरोना को मात / इलाज के बाद बॉस्केटबॉल स्टार रूडी गोबर्ट ने की वापसी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ट्रेनिंग वीडियो
दिल्ली में लॉकडाउन फेल / निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग से 2 हजार से ज्यादा लोग निकाले गए, यहां से गए लोगों में 120 संक्रमित मिले