पुलवामा / आतंकी हमले के एक साल बाद खुलासा- विस्फोटक बनाने के लिए अमेजन से ऑनलाइन केमिकल मंगवाया गया था, 2 गिरफ्तार

पुलवामा में पिछले साल सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर हुए फिदायीन हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें इस्तेमाल हुई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बनाने के लिए केमिकल अमेजन से ऑनलाइन मंगवाया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले में वाइज उल इस्लाम (19) और मोहम्मद अब्बास राथेड़ (32) को गिरफ्तार किया है। वाइज श्रीनगर और अब्बास पुलवामा के हाकरीपोरा का रहने वाला है। पुलवामा हमले को लेकर अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। 3 दिन पहले एनआईए ने हाकरीपोरा से पिता-बेटी को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोपियों को शरण देने का आरोप है। 


14 फरवरी 2019 को पुलवामा के लेथपोरा में सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस पर फिदायीन हमला हुआ था। हमलावर ने विस्फोटक से भरी गाड़ी से बस को टक्कर मारी थी। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।


अमेजन से सामान मंगवाकर आतंकियों को दिया
एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक, ‘‘शुरुआती जांच में वाइज ने कबूला कि उसने अमेजन से केमिकल ऑर्डर किया था। इसी से आईईडी बनाया गया। साथ ही बैटरी और अन्य सामान भी मंगवाए। इसके लिए पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने निर्देश दिए थे। अमेजन से आइटम बुलाने के बाद वाइज ने खुद जैश के आतंकियों को उसे सुपुर्द किया।’’


‘‘अब्बास लंबे समय से जैश के लिए काम कर रहा था। उसने  जैश के आतंकी और आईईडी एक्सपर्ट मोहम्मद उमर को अपने घर में पनाह दी थी। उमर अप्रैल-मई 2018 में कश्मीर आया था।


उसने जैश आतंकियों आदिल अहमद डार (आत्मघाती हमलावर), समीर अहमद डार और कामरान (दोनों पाकिस्तानी नागरिक) को कई बार अपने घर पर पनाह दी थी।’’


अमेजन ने कहा- हम नियमों के तहत ही काम करते हैं
अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कंपनी भारत के नियम-कानूनों के तहत ही काम करती है। हम जिनसे डील करते हैं, सुरक्षा मानकों के तहत उनके नामों की सूची भी हमारे पास होती है। इस मामले की जानकारी नहीं है, लिहाजा अभी कोई सूचना दे पाने की स्थिति में नहीं हैं। अगर कोई भी अफसर या एजेंसी हमें अप्रोच करता है, तो जांच में सहयोग किया जाएगा।’’



Popular posts
कोरोना इफेक्ट / महिदपुर टीआई की धमकी - लोग मान जाएं, नहीं तो मैं एक शूटर हूं, 7 सेकंड में टपका दूंगा, आप मुझे याद रखोगे, एसपी ने किया लाइन अटैच
कोरोना संकट के बीच खतरा / दिल्ली पुलिस का दावा- लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को निशाना बना सकते हैं आईएस के आतंकी
कोरोना से देश में अब तक 52 मौतें / आज तीन की जान गई; इंदौर में 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा, उत्तर प्रदेश में दो मरीजों की मौत
दिल्ली में लॉकडाउन फेल / निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग से 2 हजार से ज्यादा लोग निकाले गए, यहां से गए लोगों में 120 संक्रमित मिले
कार्रवाई / यस बैंक के डायरेक्टर राणा कपूर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया गया; देर रात घर पर छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग का केस